Search

बिहारः क्लास रूम में खर्राटा भरते रहे गुरुजी, बाहर खेल रहे थे बच्चे

Kaimur: बिहार में शिक्षा-व्यवस्था की पोल खोलती खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं. ताजा मामला मोहनिया प्रखंड के छोटका सागर प्राथमिक विद्यालय का है. यहां क्लास रूम में एक शिक्षक कुर्सी को दीवार से सटाकर खर्राटा भरते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक का नाम शाहिद अंसारी बताया जा रहा है. इसे पढ़ें- लालू">https://lagatar.in/a-miracle-happened-with-lalus-elder-lal-tej-pratap-yadav-know-how/">लालू

के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के साथ हो गया चमत्‍कार, जानिये कैसे

स्थानीय लोगों में आक्रोश, बीईईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि हम बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं, लेकिन शिक्षक ही इस तरह लापरवाही करेंगे तो उनके बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा. वहीं वीडियो के वायरल होते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरज कुमार ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षक शाहिद अंसारी से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके बाद लापरवाह शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- रूस">https://lagatar.in/russias-open-warning-ukraines-joining-nato-will-feast-on-the-third-world-war-the-world-is-in-panic/">रूस

की खुली चेतावनी, यूक्रेन का नाटो में शामिल होना तीसरे विश्व युद्ध को दावत देगा, दुनिया दहशत में
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp