Search

बिहार : MDM कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 21 से

Patna:  बिहार में मध्याह्न भोजन योजना (Mid Day Meal) से जुड़े कर्मचारी 21 अगस्त अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने जा रहे हैं. इसके चलते लाखों बच्चों के भोजन पर संकट खड़ा हो सकता है.

 

शिक्षा विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए

राज्य शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) और डीपीओ (मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी) को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है, ताकि किसी भी स्थिति में बच्चों का मिड-डे मील बाधित न हो.

 

संघ को पत्र लिखकर हड़ताल टालने की अपील की है : विनायक मिश्र 

मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने कहा कि यह योजना सीधे बच्चों के पोषण और शिक्षा से जुड़ी है, इसलिए इसे रोका नहीं जा सकता.


उन्होंने संघ को पत्र लिखकर हड़ताल टालने की अपील की है और कहा कि मानदेय बढ़ोतरी को लेकर उच्च स्तर पर बातचीत जारी है.


स्वयं या वैकल्पिक माध्यमों से स्कूलों में खाना वितरण कराना अनिवार्य 

हड़ताल की स्थिति में बच्चों को भोजन से वंचित होने से बचाने के लिए सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

 

निर्देशों के मुताबिक, यदि कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं, तो अधिकारी स्वयं या वैकल्पिक माध्यमों से स्कूलों में खाना वितरण कराएं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp