Search

पटना : पुलिसकर्मी बन दंपती से लूटे 6 लाख के गहने

Patna:  राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित और वीआईपी इलाके में मंगलवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो नकाबपोश युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक वृद्ध दंपती से करीब 6 लाख रुपये के गहने लूट लिए.

 

चौंकाने वाली बात यह रही कि यह वारदात बिहार पुलिस मुख्यालय, पटेल भवन के ठीक सामने हुई, जहां चौकसी और सीसीटीवी निगरानी हमेशा रहती है. इसके बावजूद अपराधी भागने में सफल रहे.

 

पत्नी संग कार से जगदेव पथ जा रहे थे विमल 

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित विमल कुमार वर्मा (निवासी बुद्ध मार्ग) अपनी पत्नी के साथ कार से जगदेव पथ जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाई. 


खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन्होंने महिला से कहा कि इतने गहने पहनकर घूमना खतरनाक है, इसलिए उन्हें उतारकर बैग में रख लें. भरोसा कर महिला ने गहने बैग में रख दिए.इसी दौरान बदमाश बैग छीनकर भाग निकले।

 

पीछा किया, पर फिर भी बच निकले बदमाश

विमल वर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए कार से पीछा किया और बाइक को टक्कर मार गिरा दिया. इसके बावजूद बदमाश बाइक छोड़कर गहनों वाला बैग लेकर पैदल ही फरार हो गए.


सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, किसी ने नहीं की मदद 

बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने हुई इस लूट ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. दंपती लगातार चोर-चोर चिल्लाते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और मदद के लिए आगे नहीं आए. 


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलने पर सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से चार अलग-अलग नंबर प्लेट मिली हैं.


थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक और नंबर प्लेट की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp