Patna: मानव खोपड़ी समेत 46 हड्डियों के साथ एक एमबीबीएस स्टूडेंट अरेस्ट हुआ है. नेपाल पुलिस ने इंडो-नेपाल के जोगबनी बॉर्डर से युवक को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार युवक का नाम आदित्य सिन्हा बताया जा रहा है वह एमबीबीएस का स्टूडेंट है और पूर्णिया का रहने वाला है. यह कार्रवाई नेपाल सशस्त्र पुलिस सीमा सुरक्षा बल रानी के प्रमुख प्रभात गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने की है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : बन्ना गुप्ता पर सरयू राय का कोविड बम, कोरोना प्रोत्साहन राशि में करोड़ों के घोटाले का आरोप
46 पीस मानव हड्डियां बरामद
गिरफ्तार युवक के पास से मानव खोपड़ी, पैर की हड्डी, हाथ की हड्डी, रीढ़ की हड्डी, बंगरा की हड्डी, कंधे की हड्डी, गर्दन की हड्डी, हिप की हड्डी, कमर की हड्डी सहित विभिन्न अंगों के करीब 46 हड्डियों को बरामद किया गया है. एमबीबीएस छात्र के पास बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान धरान में इन्टर्नशिप कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस इसे मानव अंग तस्करी के रूप में देख रही है. वहीं युवक का कहना है कि मेडिकल की पढ़ाई में इन चीजों की जरूरत होती है. इसलिए वह इन हड्डियों को नेपाल के दोस्त से मांग कर अपने घर ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-LIC एजेंट के साथ गैंगरेप करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सज़ा, 40-40 हजार रुपये जुर्माना भी