Search

बिहार: मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने  दो लग्जरी कैरावैन बसों को किया रवाना, बस की कीमत 2.18 करोड़

Patna:  बिहार सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो लग्जरी कैरावैन बसों की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मंत्री खुद बस के अंदर जाकर सुविधाओं का जायजा लिया और सफर किया. 

Uploaded Image

दो बसों की कीमत 2.18 करोड़

दोनों कैरावैन बसों की कीमत करीब 2 करोड़ 18 लाख रुपए है. जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है. इन बसों को ऑल इंडिया का परमिट मिल चुका है. इसमें सभी तरह के सुविधा उपलब्ध है. इस बस से देश के किसी भी पर्यटन स्थल की यात्रा की जा सकती है. यात्रा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बुकिंग की जा सकती है.

Uploaded Image

बस चलता-फिरता होटल

पूरी बस वातानुकूलित है और वाई-फाई की सुविधा दी गई है. सुरक्षा के लिए बस में 6 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. बस के अंदर बेडरूम, बाथरूम, किचन, ड्रेसिंग एरिया जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन बसों के जरिए पर्यटक पटना, गया, राजगीर, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, बांका, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व समेत बिहार और देश के पर्यटन स्थल की सैर कर सकते हैं.

 

लग्जरी सीट्स और बेडरूम

बस में 4 ऑटोमेटेड रिक्लाइनर सीट, 3 सीटर सोफा और 4 स्लीपर बर्थ हैं. ये सीटें 360 डिग्री घूम सकती हैं. हर सीट के साथ स्नैक टेबल और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट हैं. 43 इंच का स्मार्ट टीवी लगाया गया है. सामान रखने के लिए एयरक्राफ्ट जैसे ओवरहेड केबिन और सोफे के नीचे स्टोरेज स्पेस भी है. इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा भी दी गई है. 

 

बस में किचन और शॉवर

बस में किचन भी है. जिसमें इंडक्शन चूल्हा, फ्रिज, माइक्रोवेव और वाटर कूलर मौजूद है. बर्तन धोने के लिए वॉश बेसिन और स्टोरेज कंपार्टमेंट भी हैं. नहाने के लिए बस में मरीन टॉयलेट, शॉवर एरिया, गर्म-ठंडे पानी की सुविधा दी गई है. बेडरूम में ड्रेसिंग एरिया और बड़ा आइना लगाया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp