Bettiah : सोशल मीडिया पर 'लाइक्स' और 'व्यूज' की होड़ ने रील बनाने के शौक को एक जानलेवा लत में बदल दिया है. लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक जगहों पर रील्स बनाते है और अपनी जान को खतरे में डालते है.
इसी कड़ी में बिहार के बेतिया से एक ताजा खबर आ रही है. जहां रील्स के चक्कर में दो लड़कों की मौत हो गई है. मामला बेतिया के पश्चिम चंपारण का है.
शुक्रवार की सुबह अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के पास दो लड़के रील बना रहे थे.
वे दोनों ट्रैक के पास खड़े होकर बहुत करीब से रील्स बना रहे थे. तभी अचानक उल्टी दिशा से ट्रेन आ गई. जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हलचल मच गई. हादसे के बाद वह काफी भीड़ हो गई.
घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे भागते हुए गए. पुलिस के आने से पहले ही परिजन भीड़ का फायदा उठाकर दोनों शवों को लेकर वहां से चले गए. साठी थाना अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जीआरपी बेतिया को दे दी गई है. साथ ही पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि मरने वाले कहां के थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment