Muzaffarpur: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत छठे दिन आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री रामकृपाल यादव समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. यहां सीएम नीतीश ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही 851 करोड़ की 172 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही नीतीश कुमार ने लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.
वहीं, सीएम नीतीश ने यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर के अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण में योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम नीतीश ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए इशारों में लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार से पहले जिन लोगों की सरकार थी, उस सरकार में कोई काम नहीं होता था. 24 नवबंर 2005 को जब हमारी एनडीए सरकार बनी थी, तभी से हम लगातार विकास के काम करने पर लगे हुए हैं.
विकास के रोड मैप पर बोले नीतीश
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर महिला को 10 हजार रुपये दिए गए. और जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए नए रोजगार कौशल विकास विभाग का गठन किया जाएगा.
बंद पुरानी चीनी मीले होगी चालू
उन्होंने ने कहा कि समृद्ध उद्योग और सशक्त बिहार के लिए उद्योग लगाने पर पूरा जोर दिया जाएगा. सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी. बंद पुरानी चीनी मीलों को चालू किया जाएगा. बिहार में कृषि के क्षेत्र में पहले से ही काफी काम किया गया है. इस क्षेत्र में और तेजी से विकास के लिए एक नए बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment