Palamu : पाटन थाना क्षेत्र के सहदेवा जंगल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ठकुराई दिदरी निवासी रौशन कुमार (19 वर्षीय) और दारूडीह निवासी आदेश कुमार रूप में हुई है. दोनों आसपास के ही रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को सहदेवा से लेस्लीगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और बाइक छोड़कर भागने लगे.
पाटन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान रौशन कुमार के कमर से एक 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया. जबकि आदेश कुमार के पास से एक 8 एमएम की जिंदा गोली मिली. दोनों के पास से दो टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.
पुलिस ने जब दोनों से हथियार और गोली के संबंध में पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. दोनों कोई वैध कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद देसी कट्टा, गोली, मोबाइल और पल्सर बाइक जब्त कर ली गई.
पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई. इस संबंध में पाटन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment