Search

बिहार : मेरा बूथ सबसे मजबूत, पीएम मोदी ने भाजपा के दस लाख बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद किया

Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को  NaMo ऐप के जरिए बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की.   खबरहै कि उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत...अभियान के तहत दस लाख बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.

 

पीएम मोदी जी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने हर बूथ वर्कर उनके इलाके का मोदी करार दिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकारी योजनाओं के वीडियो बनाकर अपने इलाके के परिवारों को दिखायें और मेरी(पीएम मोदी) तरफ से गारंटी दें.

 

पीएम ने बिहार चुनाव में माताओं-बहनों की अहम भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, इस बार बिहार में डबल दिवाली आयेगी. एक दिवाली जीएसटी को लेकर पहले मना ली है. अब 20 अक्टूबर को असली दिवाली है. लेकिन असली मजा 14 नवंबर को एनडीए की जीत वाली दिवाली में आयेगा. इस बार चुनाव में बिहार की बहन-बेटियां कमाल दिखायेंगी. 

 


पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की महिला रोजगार योजना की तारीफ करते हुए खुशी जताई कि एक करोड़ 20 लाख बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए भेज दिये गये गये हैं. पीएम ने कहा कि दीपावली, छठ पूजा की तैयारी के बीच चुनाव का महा-उत्सव भी आ गया है. आप सब उसमें लग जाओ.  

 


बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा,  आज हर घर से आवाज आ रही है...एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार, इससे बनेगी सुशासन की सरकार. पीएम मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत...कार्यक्रम को महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पार्टी की जड़ों की ताकत करार दिया. कहा कि जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, वैसे हर मजबूत बूथ से पार्टी जीतती है.

    

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp