Bihar : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नवविवाहिता जया सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतका की शादी 6 दिसंबर 2024 को राजबीर सिंह उर्फ रवि से हुई थी.
मृतका के पिता जयशंकर सिंह ने बताया कि बेटी की शादी में उन्होंने करीब 15 लाख रुपये के गहने और 10 लाख रुपये की टाटा पंच कार दी थी इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर जया को लगातार प्रताड़ित करते थे. हमेशा कुछ न कुछ डिमांड करते रहते थे. जया कई बार फोन पर पिता से इसकी शिकायत करती थी.
20 सितंबर 2025 को दोपहर 1 बजे के आसपास जया से संपर्क नहीं होने पर संदेह हुआ. जब रिश्तेदार ससुराल पहुंचे तो अनहोनी की खबर मिली. इसके बाद जयशंकर सिंह ने दिल्ली से ही महुआ थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जया का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद सभी ससुराल वाले घर से फरार हो गए. पुलिस ने पति राजबीर सिंह, उसके भाई मासूम, मां, रत्नेश सिंह, रमेश सिंह, बहनें आरती देवी और जूही देवी समेत 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है. सभी आरोपियों की तलाश जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment