Lagatar Desk : बिहार में राशन कार्ड से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य के लाखों लाभुकों को अब सस्ते या मुफ्त राशन से वंचित होना पड़ सकता है. सरकार ने आधार से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण बड़े पैमाने पर नाम हटाने की तैयारी कर ली है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के सभी 38 जिलों में करीब 52.22 लाख लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाए जा सकते हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यह फैसला उन मामलों में लिया है, जिनके आधार कार्ड नहीं है या उसमें गड़बड़ी होने के कारण वेरिफिकेशन रिजेक्ट कर दिया गया है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 5.92 करोड़ राशन कार्ड धारकों का आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है. हालांकि, कुल 6.74 करोड़ पीडीएस लाभुकों की आधार सीडिंग अभी बाकी है.
वहीं अब तक कई लाभुकों का वेरिफिकेशन रिजेक्ट कर दिया है. जिलावार आंकड़ों पर नजर डालें तो पटना में सबसे ज्यादा 2.96 लाख लोगों का वेरिफिकेशन रिजेक्ट हुआ है. इसके अलावा दरभंगा में 2.64 लाख, नालंदा में 2.29 लाख, पूर्वी चंपारण में 2.21 लाख, वैशाली में 2.43 लाख और पश्चिम चंपारण में 2.06 लाख लोगों का नाम हटने की आशंका है.
वहीं मधुबनी में 1.98 लाख, मुजफ्फरपुर में 1.79 लाख, समस्तीपुर में 1.40 लाख और सीतामढ़ी में करीब 98.7 हजार लोगों का वेरिफिकेशन रिजेक्ट हुआ है. दूसरी ओर, जिन लाभुकों का आधार वेरिफिकेशन सही पाया गया है, उनमें पटना के 27.3 लाख, मुजफ्फरपुर के 30.4 लाख, पूर्वी चंपारण के 28.6 लाख, मधुबनी के 26.9 लाख और समस्तीपुर के 25.7 लाख लोग शामिल हैं.़
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment