Search

बिहार : रोटावेटर ट्रैक्टर से टकराई पैसेंजर ट्रेन, कोई जनहानि नहीं

Bhojpur : बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार की सुबह भयंकर ट्रेन हादसा होने से टल गया. दरअसल, आरा से सासाराम की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन उदवंतनगर के पास एक रोटावेटर ट्रैक्टर से टकरा गई. 

 

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि अंदर बैठे पैसेंजर डर गए. ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन में फंस गया और 500 मीटर तक घसीटता चला गया. जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी. साथ ही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. 

 

दरअसल, ट्रेन आरा स्टेशन से सुबह 7:44 बजे रवाना हुई थी. लगभग 10 मिनट बाद गड़हनी स्टेशन मास्टर एसके सिंह को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रेन एक कृषि यंत्र रोटावेटर से टकरा गई है. मौके पर पहुंची रेलवे टीम ने पाया कि ट्रेन का इंजन रोटावेटर से टकराया है, जिसे ट्रैक्टर से जोड़ा गया था. टक्कर के बाद ट्रेन को घटनास्थल पर कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

 

काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को इंजन से अलग किया गया और रेलवे ट्रैक की जांच की गई. ट्रैक को सुरक्षित पाए जाने के बाद रेल परिचालन दोबारा शुरू किया गया. रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे क्रॉसिंग पर पूरी सावधानी बरतें और लापरवाही न करें, क्योंकि ऐसी छोटी सी गलती बड़ा हादसा बन सकती है.

 

आरपीएफ ने बताया कि आरा-सासाराम रेलखंड पर उदवंतनगर के पास पैसेंजर ट्रेन रोटावेटर ट्रैक्टर से टकराया है. लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. सुबह के वक्त घना कोहरा होने की वजह से रोटावेटर ट्रैक्टर के चालक को ट्रैक नहीं दिखा. 

 

इस दौरान चालक ट्रैक्टर से गिर गया और बाल-बाल बच गया. लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे और अपनी जान बचाने के लिए सीटों से उठकर भागने लगे. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp