Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राज्य की राजनीति में कई नए समीकरण और नेतृत्व के नए चेहरे सामने लाए हैं. इन परिणामों ने न केवल सत्ता संतुलन को बदला है, बल्कि एनडीए खेमे के भीतर भी नई राजनीतिक भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को जन्म दिया है.
इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी पार्टी LJP(R) के विधायक दल का नेता चुनकर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश दिया है.
चिराग ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और अनुभवी विधायक राजू तिवारी को LJP(R) विधायक दल का नेता घोषित किया. इस फैसले को पार्टी संगठन में मजबूती और विधानसभा में प्रभावी नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चिराग पासवान के नेतृत्व में LJP(R) ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें 19 पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह प्रदर्शन चिराग पासवान की रणनीति, आक्रामक प्रचार और एनडीए गठबंधन के साथ तालमेल का परिणाम माना जा रहा है.
खास बात यह है कि चिराग पासवान ने पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर और कुछ सीमांचल क्षेत्रों में युवाओं, महिलाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं के बीच गहरी पकड़ बनाई. पार्टी के इस प्रदर्शन ने न सिर्फ LJP(R) को एनडीए के भीतर एक बड़ी राजनीतिक ताकत बना दिया है, बल्कि बिहार राजनीति में चिराग को “किंगमेकर” के साथ-साथ भविष्य का बड़ा चेहरा भी स्थापित कर दिया है.



Leave a Comment