Search

बिहार : महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को पीटा

Bihar : पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज नगर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. बाइक की ठोकर से डीके शिकारपुर गांव निवासी कुंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

महिला की मौत की खबर सुनने के बाद माहौल बिगड़ गया. परिजनों ने महिला को जीवित बताते हुए अस्पताल में जोरदार हंगामा किया. शोर-शराबा बढ़ने पर डॉ संतोष कुमार ने दोबारा जांच की और महिला को मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी.

 

इसके बाद हालात और बिगड़ गए. अस्पताल गार्ड और कुछ बाहरी लोगों ने मिलकर ग्रामीण शमशाद आलम की बेरहमी से पिटाई कर दी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

 

फिर प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को शांत कराया. लेकिन घटना से नाराज डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं ठप कर दीं और सामूहिक हड़ताल की घोषणा कर दी.

 

इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस अब दोनों पक्षों को शांत कराने और स्थिति सामान्य करने में जुटी हुई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp