Search

बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया गिरफ्तार

Patna : बिहार एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी और दो लाख रुपये के इनामी बूटन चौधरी को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसे रिमांड पर बिहार लाने की प्रक्रिया चल रही है.

 

बूटन चौधरी, जो कि रणवीर सेना का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है, के खिलाफ पांच से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी को बिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

 

एसटीएफ के अनुसार, अप्रैल 2025 में बूटन के भोजपुर के गांव बेलाउर स्थित घर से AK-47 राइफल, 43 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, इंसास राइफल की दो मैगजीन और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया था. इससे पहले, वह 2016 में भी AK-47 और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था.

 

बूटन हाल ही में भोजपुर जिले के बीडीसी सदस्य दीपक साह की हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था. उस पर पहले भी कई संगीन आपराधिक मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है. बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी का गैंगवार क्षेत्र में लंबे समय तक चर्चा का विषय रहा.

 

कभी दोनों करीबी दोस्त थे और आठ वर्षों तक साथ मिलकर अपराध किए, लेकिन बाद में इनके रिश्ते इतने बिगड़े कि एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए.

 

2013 में बूटन चौधरी पर हमला हुआ, जिसका आरोप रंजीत और उसके भाइयों पर लगा. 2016 में रंजीत के बड़े भाई हेमंत चौधरी की हत्या पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान कर दी गई, जिसमें बूटन के गुर्गों पर संदेह जताया गया. बूटन चौधरी का आतंक आरा और आसपास के इलाकों में व्यापक रूप से फैला हुआ था.

 

वह खुलेआम एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करता था और लंबे समय तक पुलिस को चकमा देकर फरार रहा. उसके बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने उस पर 2 लाख का इनाम घोषित किया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp