- राहुल ने एक व्यक्ति, एक वोट' की रक्षा करने का लिया संकल्प
Lagatar Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में 'वोट चोरी' के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से की गई.
यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं के साथ औरंगाबाद के देवकुंड सूर्य मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद अपनी वोटर अधिकार यात्रा को आगे बढ़ाया.
STORY | SIR is 'new weapon' of 'vote chori', will protect 'one person, one vote': Rahul
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2025
READ: https://t.co/Vtzu6F9zum pic.twitter.com/jbRccIKTwx
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 'वोट चोरी' का एक 'नया हथियार' है और उन्होंने 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत की रक्षा करने का संकल्प लिया.
कांग्रेस नेता ने यह टिप्पणी अपने व्हाट्सएप चैनल पर एक पोस्ट के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने उन लोगों के एक समूह से अपनी मुलाकात का जिक्र किया, जिन्होंने पिछली लोकसभा चुनाव में मतदान किया था, लेकिन बाद में बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के तहत उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए.
राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम में अपनी वोट अधिकार यात्रा के शुभारंभ पर इस समूह से मुलाकात की थी.
VIDEO | Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi), RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi), along with other leaders, visit Devkund Sun Temple and offer prayers.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2025
Rahul Gandhi is on the ‘Voter Adhikar Yatra’ in Bihar, which began yesterday from Sasaram,… pic.twitter.com/laZr4RceMx
23 जिलों से गुजरेगी वोटर अधिकार यात्रा
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने 17 अगस्त को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की. जिसका समापन 1 सितंबर को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. यह यात्रा बिहार के 23 जिलों से गुजरेगी.
जनता को जागरूक करना यात्रा का मकसद
इस यात्रा का मकसद चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में की जा रही कथित हेरफेर और SIR जैसी प्रक्रियाएं लोकतंत्र के लिए किस तरह खतरा बन सकती हैं से जनता को अवगत कराना.
यात्रा का पूरा कार्यक्रम :
17 अगस्त : रोहतास (सासाराम)
18 अगस्त : औरंगाबाद
19 अगस्त : गया, नालंदा
20 अगस्त : -
21 अगस्त : शेखपुरा, लखीसराय
22 अगस्त : मुंगेर, भागलपुर
23 अगस्त : कटिहार
24 अगस्त : पूर्णिया, अररिया
25 अगस्त : -
26 अगस्त : सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त : दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त : सीतामढ़ी, मोतिहारी
29 अगस्त : बेतिया, गोपालगंज, सिवान
30 अगस्त : छपरा, आरा
31 अगस्त : विश्राम
1 सितंबर : पटना (समापन)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment