Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव मोड में नजर आए हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह के आवास पर पहुंचे और उसके बाद सीएम प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह 7 बजे के करीब राज्य में दूसरे चरण के मतदान को लेकर के प्रक्रिया शुरू हुई. इसके कुछ ही देर के बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आवास पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि आवास पर पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में जारी मतदान और राजनीतिक परिदृश्य पर ललन सिंह के साथ चर्चा की.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था. मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. पहले चरण में ऐतिहासिक 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग होने के आसार हैं. बंपर वोटिंग के बाद जेडीयू समेत एनडीए के नेता दावा कर रहे हैं कि नीतीश सरकार फिर से आ रही है.
प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पूरे परिसर का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं से बातचीत भी की. प्रदेश कार्यालय में सीएम ने करीब 25 मिनट तक का अपना वक्त गुजारा. सीएम के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार ने काफी एक्टिव रहकर के अपना चुनाव प्रचार किया था. सीएम नीतीश कुमार ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से विकास को ध्यान में रहकर मतदान करने की अपील की थी.
वहीं, उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.’ दरअसल, बिहार में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को कराया जा रहा है. 122 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment