Search

बिहार : RLM में बढ़ी खींचतान, विधायक रामेश्वर महतो ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ खोला मोर्चा

Lagatar Desk :  बिहार की राष्ट्रीय लोकमत पार्टी (RLM) में आपसी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के करीबी विधायक रामेश्वर महतो ने उनके ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर पार्टी नेतृत्व और नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं.

 

विधायक ने पार्टी नेतृत्व व नीतियों पर उठाये सवाल 

विधायक रामेश्वर महतो ने लिखा है कि राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि सच्ची नीयत और दृढ़ नीति से मिलती है. जब नेतृत्व की नीयत धुंधली हो जाए और नीतियां जनहित से अधिक स्वार्थ की दिशा में मुड़ने लगें, तब जनता को ज्यादा दिनों तक भ्रमित नहीं रखा जा सकता.

विधायक ने आगे लिखा कि आज का नागरिक जागरूक है. वह हर कदम, हर निर्णय और हर इरादे को बारीकी से परखता है. रामेश्वर महतो के इस पोस्ट के बाद बिहार की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के अंदर टूट हो सकती है. 

मंत्री नहीं बनाए जाने से पार्टी से नाराज चल रहे विधायक

बता दें कि रामेश्वर महतो बिहार सरकार में मंत्री बनना चाहते थे. उनको उम्मीद थी कि आरएलएम की तरफ से मंत्री पद के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया जाएगा. लेकिन उनकी जगह उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया. जिसके बाद से वे पार्टी और नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. इसको लेकर पार्टी के अंदर खींचतान की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन विधायक के इस पोस्ट ने इन अटकलों को बल दे दिया है.

   

  Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp