Search

बिहारः बदमाशों के निशाने पर बीजेपी के दो विधायक, 50 लाख रंगदारी मांगी

Bhagalpur: बिहार में अपराधकर्मियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. सरकार चाहे बदल जाए अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर से जुड़ा है यहां अपराधियों के निशाने पर दो बीजेपी विधायक आ गए हैं. अपराधियों ने पहले पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान से रंगदारी मांगी, इसके बाद कहलगांव से विधायक पवन यादव से 50 लाख रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने परिवार समेत जान मारने की धमकी दी है. इसे पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-lathi-charge-on-guest-teachers-who-were-going-to-surround-cm-residence-in-patna/">बिहारः

पटना में सीएम आवास घेरने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज
विधायक पवन यादव ने इसे लेकर पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि +92 3486747773 नंबर से उनके फोन पर कॉल आया. कॉल पर बदमाशों ने कहा कि यदि 50 लाख की रंगदारी नहीं दोगे तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर एसएसपी ने टीम गठित करते हुए जांच कर उचित कार्रवाई के आदेश दिये हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के नंबर से अपराधियों ने कॉल कर विधायक से रंगदारी की मांग की है. इसे भी पढ़ें- कंगना-ममता">https://lagatar.in/derogatory-remarks-on-kangana-mamata-case-ec-reprimands-dilip-ghosh-and-supriya-shrinet/">कंगना-ममता

पर टिप्पणी मामला : EC ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को लगायी फटकार
[wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp