Bihar : भोजपुर में खेत में रोपनी करने के विवाद में गोली मारकर एक की हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आयर थाना क्षेत्र के भेडड़ी गांव में दो पक्षों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था.
आज एक पक्ष के लोग खेत में धान की रोपनी कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति भगवान सिंह की मौत हो गई. मृतक भेडड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
गोलीबारी की घटना में इस गांव के रहने वाले ददन सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच में कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है और उसी को लेकर आज धान रोपने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें हुई गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन शिव शंकर ने बताया कि 27 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. वहीं एक महीना पहले ललू ने कुछ जमीन रजिस्ट्री करा लिया था. वही आज वे लोग धन की रोपनी करने के लिए गए हुए थे. तभी अचानक आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने गोली चलानी शुरु कर दी, जिसमें भगवान सिंह की मौत हो गई.
Leave a Comment