Purnia : बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का उत्सव एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. जिले के बैरिया गांव में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पंडाल में घुस गई, जिससे चार लोग घायल और एक की मौत हो गई. मृतक पुजारी की पहचान भगवत मंडल के रूप में हुई है. घटना के समय पूजा पंडाल में कई श्रद्धालु उपस्थित थे और मां की अराधना में मग्न थे.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बैरिया गांव में विसर्जन की तैयारी चल रही थी. पुजारी प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया में लगे हुए थे और श्रद्धालु पंडाल में मौजूद थे. तभी गांव का ही एक युवक अपनी स्कॉर्पियो लेकर आया.
अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और सीधे पूजा पंडाल में प्रवेश कर गई. गाड़ी पंडाल के एक छोर से घुसकर दूसरी ओर से निकलते हुए पास के खेत में पलट गई. इस हादसे में पुजारी भगवत मंडल और चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
लोगों ने घायल पुजारी और महिलाओं को ऑटो से बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही पुजारी भगवत मंडल की मौत हो गई. घायल चार महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया. हादसे में गाड़ी पर सवार तीन अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं.
घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी चालक और उसके दो साथियों को पकड़ लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचकर भीड़ से उन्हें छुड़ा ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने मौके पर बल तैनात कर सुरक्षा सुनिश्चित की और प्रतिमा का विसर्जन सुरक्षित तरीके से कराया.
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी चालक और उसके साथियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment