Search

मधेपुरा : अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Bihar : बिहार के मधेपुरा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां जिला मुख्यालय के आजाद टोला वार्ड नंबर 7 में मंगलवार की शाम एक भयावह गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

 

इस घटना में जख्मी युवक की पहचान स्व चंद्रकिशोर यादव के पुत्र आशीष यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष यादव घर से मेला घूमने निकला था, तभी आजाद टोला के समीप अचानक अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. गोलीबारी के दौरान युवक के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.

 

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल प्रशासन ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे उच्चस्तरीय मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया. आशीष यादव की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसकी जीवन रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं. घटना के समय आसपास मौजूद लोग और परिवार वाले सदमे में थे.

 

मधेपुरा पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवेंद्र भारती ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह घटना गोलीबारी की श्रेणी में आती है और इसमें एक युवक जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की गहन तहकीकात कर रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है.

 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह क्षेत्र काफी भीड़-भाड़ वाला है. गोलीबारी की इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है. लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि यदि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो भविष्य में ऐसे हादसे बढ़ सकते हैं.

 

पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस घटना के पीछे किसी व्यक्तिगत रंजिश या आपराधिक संगठन की भूमिका हो सकती है. पुलिस अब CCTV फुटेज, स्थानीय लोगों की गवाही और अन्य सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp