Purnia : जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण रेल हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी युवक मेला देखकर रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल गांव लौट रहे थे, तभी वे वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
14 से 18 वर्ष के थे सभी युवक, अंधेरे में नहीं देख पाए ट्रेन
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी युवक जानकीनगर नगर पंचायत अंतर्गत चांदपुर भंगहा गांव के रहने वाले थे. उनकी उम्र 14 से 18 साल के बीच बताई जा रही है.ये सभी किशोर दुर्गा पूजा का मेला देखकर तड़के करीब 4 बजे रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे पूर्णिया की ओर पैदल लौट रहे थे. इसी दौरान, अंधेरे में जोगबनी की ओर से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस को वे समय पर देख नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए.
तीन की मौके पर मौत, दो घायल
हादसे में तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को पूर्णिया में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले भी हो चुका है हादसा
बताते चलें कि जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है. इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा जिले के हटियागाछी ढाला के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की इसी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी.
हाल ही में शुरू हुआ था वंदे भारत का संचालन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2025 को वर्चुअल माध्यम से जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था. इस ट्रेन का नियमित संचालन 17 सितंबर से शुरू हुआ. यह सीमांचल क्षेत्र को राजधानी पटना से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है. ट्रेन हर दिन सुबह 3:25 बजे जोगबनी से रवाना होकर 4:50 बजे पूर्णिया पहुंचती है, और दानापुर तक का सफर तय करती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment