Search

पटना: एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Patna :  जिले  के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में एक ही परिवार के पिता और दो बेटों  की  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया, जबकि परिजन शोक में डूबे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों की मौत जहरीला खाना खाने से हुई हो सकती है. घटना की सूचना मिलते ही सिगोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

 


भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम


बताया जा रहा है कि गुरुवार रात मृतक परिवार दुर्गा पूजा के मेले से लौटने के बाद घर में भोजन करके सो गया था. रात में अचानक तीनों को पेट दर्द की शिकायत हुई और उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

 

मरने वालों में पिता और दो मासूम बेटे शामिल

 

मृतको की पहचान  गया जिले के मंझार गांव निवासी नीरज साव (35 वर्ष) और उनके दो पुत्रों -निर्मल कुमार (8 वर्ष)  और  निर्भय कुमार (4 वर्ष) के रूप में हुई है .जानकारी के अनुसार, नीरज साव काफी समय से अपने ससुराल करहरा गांव में ही पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे.

 

गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी


घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मृतकों के घर पहुंचने लगे. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp