Search

बिहार : गैंगवार में शातिर राजा ठाकुर को पीट कर मार डाला

Muzaffarpur : जिले में अहियापुर थाने के जियालाल चौक के पास गैंगवार में शातिर राजा ठाकुर मारा गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात राजा ठाकुर को जियालाल चौक के समीप बुलाया गया. इसके बाद सभी ने साथ बैठकर खाना-पीना किया. इसके बाद राजा ठाकुर को पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना की लोगों को शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे हुई. मुजफ्फरपुर का आतंक माना जाने वाला राजा ठाकुर कई मामलों में वांछित था. उसने फायरिंग कर अहियापुर इलाके में दहशत फैलायी थी. इसे भी पढ़ें – लोकपाल">https://lagatar.in/notice-jmm-president-shibu-soren-from-delhi-high-court-on-lokpal-hearing-court-seeks-reply/">लोकपाल

सुनवाई पर दिल्ली हाईकोर्ट से JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन को नोटिस, कोर्ट ने मांगा जवाब

आपसी वर्चस्व में हत्या

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा ठाकुर को कब्जे में लेकर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल गयी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि राजा ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. राजा ठाकुर की हत्या आपसी वर्चस्व में की गई है. राजा ठाकुर के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. अहियापुर इलाके में उसका आतंक था. घटना के बाद पुलिस उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों को खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें – लद्दाख">https://lagatar.in/landslide-in-ladakh-3-military-vehicles-stuck-6-soldiers-killed/">लद्दाख

में भूस्खलन, तीन सैन्य वाहन फंसे, 6 जवानों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp