Bihar: बिहार के छपरा से एक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमाजी टोला गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बीती देर रात हुई. युवक अपने घर लौट रहे थे.
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृत युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी शैलेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमनगर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह का पुत्र श्याम कुमार सिंह बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुराग सिंह अपने दोस्त श्याम कुमार सिंह के साथ जलालपुर से अपने नवनिर्मित घर, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेमाजी टोला गांव में स्थित है, बाइक से लौट रहा था. दोनों युवक देर रात मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे.
इसी दौरान खेमाजी टोला गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने अनुराग सिंह को मृत घोषित कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment