Search

बिहार : केला काटने के विवाद में युवक की हत्या

Bihar : बिहार के वैशाली में केला काटने के विवाद में ड्राइवर की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा हाई स्कूल के निकट केला काटने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से काटकर बदमाशों ने पिकअप चालक की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग जुट गए. इसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है.

 

वहीं, घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. मृतक स्थानीय 50 वर्षीय अशोक सिंह थे.

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने डंडा से गला दबाकर उसके बाद सिर पर चाकू से हमला किया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है.

 

महिला हिरासत में

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस महिला से पूछताछ के पश्चात आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. घटना के संबंध में मृतक के भतीजे करण कुमार ने बताया कि पूर्व में केला काटने को लेकर विवाद हुआ था.

 

विवाद को लेकर उसके उक्त लोगों ने जान मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में बिदुपुर थाने में सनहा दर्ज कराई गई थी. इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने घर से ले जाकर हत्या कर दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp