Ranchi : बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झारखंड पुलिस के सहयोग से एक बड़ी सफलता हासिल की है. पटना जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल दिवाकर सिंह को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी दिवाकर सिंह पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी रोड का निवासी है. उस पर हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है.
धोनी हत्याकांड के बाद चर्चा में आया दिवाकर
दिवाकर सिंह का नाम पहली बार तब चर्चा में आया, जब 2023 में पटना के शास्त्रीनगर क्षेत्र में बाइकर्स गैंग के बीच हुए आपसी वर्चस्व की लड़ाई में उज्ज्वल उर्फ धोनी की हत्या हुई थी. इस मामले में दिवाकर सिंह भी नामजद था. इसके अलावा उसके खिलाफ अपहरण, आर्म्स एक्ट और शास्त्रीनगर में एक और हत्या का मामला सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
फरार अपराधी बना टॉप 10 मोस्ट वांटेड
पुलिस के अनुसार, उज्ज्वल उर्फ धोनी की हत्या के बाद से ही दिवाकर सिंह लगातार फरार चल रहा था. पटना पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी और कार्रवाई भी की, लेकिन वह हर बार पुलिस के हाथ से बच निकलने में सफल रहा.
लगातार फरार रहने और उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता के चलते जल्द ही उसका नाम पटना के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कर दिया गया. दिवाकर सिंह की तलाश में जुटी बिहार एसटीएफ को सूचना मिली कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड में अपना ठिकाना बनाकर रह रहा है.
मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने उसकी लोकेशन की पुष्टि की, जो जमशेदपुर शहर में थी. पुलिस रिकॉर्ड से बचने के लिए दिवाकर सिंह ने अपनी पहचान छिपा रखी थी और वह जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में रह रहा था.
सूचना पुख्ता होने के बाद, बिहार एसटीएफ ने तुरंत झारखंड पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया और एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया.इस सफल ऑपरेशन के तहत, मोस्ट वांटेड अपराधी दिवाकर सिंह को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment