Hazaribagh : जिले में केरेडारी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बुंडू पंचायत के बुंडू गांव, बघुताबर में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर रूपलाल करमाली (35 वर्ष) नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात करीब बारह बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घर के सहारे घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, रूपलाल करमाली, जो करमा करमाली के पुत्र थे, अपने घर में थे. अपराधी छत के सहारे घर में घुसे और रूपलाल करमाली पर पांच गोलियां दाग दीं. गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य तुरंत जाग गए. उन्होंने रूपलाल करमाली को खून से लथपथ देखा, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए.
भगत पुजारी का काम करते थे रूपलाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रूपलाल करमाली बुंडू गांव में होने वाले मंडा पूजा में भगत पुजारी का काम करते थे. उनकी हत्या के पीछे क्या वजह थी, इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment