Search

बाइक और पुलिस वैन में टक्‍कर, बस के नीचे जिंदा ज’ला युवक, पुलिसवाले बनाते रहे वीडियो

Chapra : बिहार के छपरा-सीवान हाईवे पर मंगलवार की शाम को दिल दहला देने वाली एक घटना घटी. पुलिस वैन और बाइक में टक्‍कर हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. एक युवक तो जिंदा जल गया. घटना की तस्‍वीरें जो सामने आई, वह ब‍िचल‍ित करने वाली थी. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-shivchandra-ram-can-become-rjd-state-president-discussion-intensified/">पटना

: RJD प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं शिवचंद्र राम! चर्चा तेज
सारण के सिताब दियारा में गृहमंत्री अमित शाह की सभा थी. पुलिसकर्मी वहां से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान देवरिया गांव के पास पुलिस वैन और बाइक में टक्‍कर हो गई. टक्‍कर के बाद दो युवक सड़क पर फेंका गए और वहीं दम तोड़ द‍िया. वहीं एक युवक बाइक समेत बस के नीचे घुस गया. बाइक की टक्‍कर से बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई. ज‍िसमें युवक जिंदा जल गया. सबसे हैरान करने वाली बात जो सामने आई, वह यह क‍ि पुल‍िसकर्मी बस से उतरकर अपनी जान बचाने के लिए भागे. मगर युवक को बचाने की कोश‍िश करने के बजाय घटना का वीडियो बनाने लगे. [caption id="attachment_442961" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/11-13.jpg"

alt="बाइक और पुलिस वैन में टक्‍कर, बस के नीचे जिंदा ज`ला युवक" width="600" height="400" /> बाइक और पुलिस वैन में टक्‍कर, बस के नीचे जिंदा ज`ला युवक[/caption] इसे भी पढ़ें : अररिया">https://lagatar.in/araria-birth-of-a-wonderful-child-heart-lungs-and-liver-are-outside-the-body/">अररिया

: अद्भुत बच्चे का जन्म, हार्ट, लंग्स और लिवर है शरीर के बाहर

हादसे में इन लोगों की गई जान

मरने वालों में कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव का संजय कुमार (20), कुंदन कुमार (17) और मगाईडीह का किशोर मांझी (19) शामिल है. तीनों छपरा से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतकों के परिवार को मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसे भी पढ़ें : आरजेडी">https://lagatar.in/rjd-supremo-lalu-prasad-yadav-went-to-singapore-for-treatment-suffering-from-kidney-problem/">आरजेडी

सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए गये सिंगापुर, किडनी की समस्या से जूझ रहे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp