Search

धनबाद में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

चोरी की 21 बाइक बरामद, इंजन-चेसिस नंबर बदलकर बेच देते थे 

Dhanbad : धनबाद जिला पुलिस ने जिले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की 21 बाइक व उनके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही बाइक चोरी की रोकथाम और बरामदगी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. 

टीम में शामिल सिंदरी एसडीपीओ व झरिया थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 21 बाइक बरामद की. साथ ही बाइक चोरी में शामिल पांच अपराधियों को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जिसमें झरिया का एक दुकानदार भी शामिल है. यह दुकानदार चोरी की गई बाइक के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर उन्हें बेचने का काम करता था.

गिरफ्तार आरोपियों में मो. आरिफ अंसारी उर्फ आरिफ गद्दी, छोटू कुमार उर्फ छोटू पंडित, सूरज कुमार, मो. असलम व जागो उर्फ जगदीश भुईयां शामिल हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि चोरी की और बाइक भी बरामद की जा सकती हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार अन्य जिलों या राज्यों से जुड़े हैं या नहीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp