Search

बाइकर्स गैंग ने अपार्टमेंट परिसर में घुसकर महिला से छीनी गले की चेन

Dhanbad: एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना लोगों पर कहर बरपा रहा है. वहीं बाइकर्स गिरोह एक बार फिर लूट की घटनाओं को अंजाम देने में जुटा हुआ है. शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के लोहारकुल्ही में गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. बताया जाता है कि महिला सरायढेला के लोहारकुल्ही स्थित शीतल समुद्र अपार्टमेंट कैंपस में प्रवेश कर रही थी. इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पुहंचे. जिसमें एक अपराधी समीप आकर गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये.

हालांकि घटना के बाद महिला ने हो हल्ला किया, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. मामले की लिखित सूचना सरायढेला थाने को दी गई. जिसके बाद पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इधर पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट कैंपस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खराब थे. जिसकी वजह से कोई फुटेज नहीं मिल पाया है. लेकिन पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp