Search

बिपाशा ने मृणाल को दिया मुंहतोड़ जवाब, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk  :'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में एक्टर धनुष के साथ कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में थीं, लेकिन अब वह एक पुराने वीडियो के चलते विवादों में घिर गई हैं. यह वीडियो तब का है जब मृणाल टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में काम कर रही थीं. वीडियो में मृणाल ने बिपाशा बसु को लेकर कथित तौर पर बॉडी शेमिंग टिप्पणी की थी, जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

क्या था वीडियो में

वायरल वीडियो में मृणाल ठाकुर अपने को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ नजर आ रही हैं. अर्जित यह बताते हैं कि उन्हें कैसी लड़की से शादी करनी है. इस पर मृणाल पूछती हैं, क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना हो और जिसकी मसल्स हों  अर्जित जवाब में कहते हैं कि उन्हें बिपाशा बसु जैसी फिजीक वाली लड़कियां पसंद हैं. इसके जवाब में मृणाल कहती हैं, जाओ बिपाशा से शादी कर लो. वैसे मैं बिपाशा बसु से बेहतर हूं.

 

Uploaded Image

 

बिपाशा बसु का रिएक्शन

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जो मृणाल को करारा जवाब माना जा रहा है. बिपाशा ने लिखा -मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं. खूबसूरत महिलाएं अपनी मसल्स बनाती हैं. हमें मजबूत होना चाहिए. मसल्स अच्छी मेंटल और फिजिकल हेल्थ में मदद करती हैं. हमें इस पुरानी सोच को तोड़ना होगा कि महिलाओं की मसल्स नहीं हो सकतीं या वे शारीरिक रूप से मजबूत नहीं हो सकतीं.

 

ओरी का भी आया रिएक्शन

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी ने भी इस मामले पर मृणाल ठाकुर की आलोचना की. एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, ये औरत क्या फूंक रही है .उनका यह कमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp