Lagatar desk : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं. मुंबई के एक बिजनेसमैन ने दोनों पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा होने और रकम 10 करोड़ रुपये से अधिक होने के कारण केस को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को सौंप दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता दीपक कोठारी, जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं, का आरोप है कि एक परिचित राजेश आर्या ने उनकी मुलाकात शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से कराई थी. उस वक्त यह कपल ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नामक एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल कंपनी का संचालन कर रहा था.
दीपक कोठारी के मुताबिक, शिल्पा और राज ने उनसे 75 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिस पर 12% ब्याज देने की सहमति बनी थी. लेकिन बाद में इस रकम को इंवेस्टमेंट दिखाकर कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई. आरोप है कि ब्याज से बचने के लिए लोन को निवेश के रूप में दर्शाया गया और हर महीने भुगतान का वादा भी पूरा नहीं किया गया.
कपल के वकील का जवाब – आरोप बेबुनियाद
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा मेरे क्लाइंट्स पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन और निराधार हैं. यह एक पुराना लेन-देन है, जिस पर 4 अक्टूबर 2024 को NCLT, मुंबई पहले ही फैसला सुना चुका है. हमारी कंपनी ने अदालत में कैश फ्लो स्टेटमेंट, ऑडिट रिपोर्ट्स और सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए थे. यह पूरा इन्वेस्टमेंट आपसी सहमति से हुआ था. कंपनी को लिक्विडेशन ऑर्डर मिल चुका है.वकील ने यह भी बताया कि कंपनी का चार्टर्ड अकाउंटेंट अब तक करीब 15 बार पुलिस थाने में आवेदन दे चुका है, लेकिन अब जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है. उन्होंने इसे एक बेसलेस आरोप करार दिया.
पहले भी विवादों में रहे हैं राज कुंद्रा
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा कानूनी विवादों में फंसे हैं. इससे पहले वे पोर्नोग्राफिक कंटेंट से जुड़े एक चर्चित मामले में भी आरोपी बनाए गए थे. हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी. अब यह नया मामला एक बार फिर उनके लिए कानूनी चुनौती बन सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment