Ranchi : बीआईटी क्रिकेट लीग 2025 का पहला खिताब डिवाइन स्ट्राइकर्स ने अपने नाम कर लिया. बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में डिवाइन स्ट्राइकर्स ने अवेंजर वारियर्स को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया.
फाइनल मैच में अवेंजर वारियर्स के कप्तान डॉ. रजनीश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत में ही डिवाइन स्ट्राइकर्स के कप्तान डॉ. श्रीधर पटनायक को आउट कर अवेंजर ने मैच पर पकड़ बना ली. अविषेक की शानदार गेंदबाजी के आगे डिवाइन स्ट्राइकर्स की टीम 118 रन पर सिमट गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर वारियर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज अविषेक और रजनीश ने तेज शुरुआत कर जीत के इरादे स्पष्ट कर दिए. लेकिन इसके बाद अभिजीत और अजय कपरदार की सटीक गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया और अवेंजर के तीन अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
अंतिम जोड़ी मयंक परासर और नीतीश कुमार ने संघर्ष करते हुए मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. फाइनल मुकाबले में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राकेश चंद्र झा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अविजित मुस्तफी, डॉ. डीके मल्लिक और डॉ. नरेंद्र यादव उपस्थित रहे.
पुरस्कार वितरण में मैन ऑफ द मैच का खिताब डिवाइन स्ट्राइकर्स के अजय कपरदार को दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभम को बेस्ट बैट्समैन, अजय कपरदार को बेस्ट बॉलर तथा डॉ. अविषेक कश्यप को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया. आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग के लिए राम महल को सम्मानित किया गया.
मैच देखने के लिए मनोज कुमार गिरी, चिरंजीवी, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, आलोक रंजन सहित बड़ी संख्या में दर्शक बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक मैदान में मौजूद रहे. पूरे टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment