Search

नागपुरी गीत-संगीत, बैंड की धुन व एकता के संदेश के साथ निकली कार्निवल शोभायात्रा

  • शांति, प्रेम और भाईचारे के रंग में रंगा कार्निवल
  • शांति का प्रतीक सफेद कबूतर को आसमान में छोड़ा गया

Ranchi : झारखंड क्रिश्चियन युथ एसोसिएशन की अगुवाई में कार्निवल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान नागपुरी गीतों, आधुनिक बैंड, संगीत और युवाओं ने एक बार फिर रांची को प्रेम, शांति और सामाजिक एकता का संदेश दिया.

 

शनिवार को पुरूलिया रोड स्थित लोयला ग्राउंड से कार्निवल शोभायात्रा शुरू हुई, जो डंगरा टोली, सर्जना चौक, अल्बर्ट एक्का चौक और पुरूलिया रोड होते हुए पून लोयला ग्राउंड पहुंचा, जहां यह सभा में तब्दील हो गया. संत मरिया गिरजाघर के पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो ने कार्निवल शुरूआत का विनती की.

 

क्रिसमस आपसी प्रेम, भाईचारे और साथ समय बिताने का पर्व है- दीपक किंडो

इस दौरान आर्च डायसिस के युथ डायरेक्टर दीपक किंडो ने कहा कि यीशु मसीह का जन्म पूरे ब्रह्मांड को एक सूत्र में बांधने वाला क्षण है. चरनी से निकला यह संदेश राजाओं, चरवाहों, पशुओं और स्वर्गदूतों तक समान रूप से पहुंचा.

 

उन्होंने कहा कि यीशु समाज में फैले धर्म और जाति के विभाजन को मिटाने आए हैं. एकता का अर्थ सोच या संस्कृति छोड़ना नहीं, बल्कि नफरत की जगह प्रेम, घमंड की जगह विनम्रता और संघर्ष की जगह क्षमा को चुनना है. क्रिसमस आपसी प्रेम, भाईचारे और साथ समय बिताने का पर्व है.

 

एगो तारा टिमटीम चमकेला की गीतों ने युवाओं को खूब झुमाया

कार्निवल में बैंड वादकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को जीवंत बना दिया. सुंदर सिंह, भुषण मुंडु (की-बोर्ड), पिंटू पोल (हैंड सोलिंग), किशोर तिरू (बेस गिटार) और सतीश कुजुर (लीड गिटार) ने धुन ने युवाओं को झूमने को मजबूर कर दिया.

 

नागपुरी गायकों ने मोनिका मुंडु, पवन राय, विक्रम परधिया ने नागपुरी गीत झिंगुर बोलेना और ऐगो तारा टीमटीम चमकेला जैसे सैकडों गीत प्रस्तुति दी. इससे युवाओं ने झुमे, नाचे और गीत गाए. 

 

इस अवसर पर फादर रवि खेस और पास्टर सुजित कलदीप तिर्की, अलविन लकड़ा, सैलु डहंगा, संदीप उरांव, महिमा गोल्डेन, हरषिद तिर्की, अभिषेक बाड़ा, अरुण नगेशिया, समीर सांगा समेत बड़ी संख्या में युवा और समाजसेवी मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp