New Delhi : इंडिया अलायंस के नेताओं द्वारा खास कर राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर कथित वोट चोरी के आरोपों के लेकर भाजपा ने प्रेस कांफ्रेस की. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस में आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद, टीएमसी और आम आदमी पार्टी भारत में बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी स्थिति पैदा करना चाहती हैं.
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "Congress, RJD, TMC and and an ending Aam Aadmi Party want to create a situation like that of Bangladesh and Sri Lanka... They want complete chaos on the streets of India... But Indian people are intelligent and have a history of civil… pic.twitter.com/X93BFZvnQ2
— ANI (@ANI) August 18, 2025
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "There is no constitutional institution in the country that has not been attacked by the Congress Party, Rahul Gandhi, the Gandhi family and every dynastic party around them... They are the same people who raised a finger on the Supreme… pic.twitter.com/Dc3kmy9KsT
— ANI (@ANI) August 18, 2025
#WATCH | Delhi | Union Minister of Parliamentary Affairs, Kiren Rijiju says, "...Election Commission of India is a constitutional body and who will answer on their behalf in the Parliament?... Congress should keep its concerns in front of the Election Commission of India...If the… pic.twitter.com/bSguEeHAW8
— ANI (@ANI) August 18, 2025
संबित पात्रा ने कहा कि वे भारत की सड़कों पर पूरी तरह अराजकता चाहते हैं, लेकिन भारतीय लोग बुद्धिमान हैं और उनके पास हजारों साल पुराना नागरिक इतिहास है. वे सब कुछ समझते हैं.
भाजपा सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष को बार-बार पत्र लिखता है, लेकिन वे एक बार भी चुनाव आयोग के पास नहीं जाते. उनका एक ही इरादा है विदेशों से आये घुसपैठियों को बचाना. कहा कि हम सब जानते हैं कि कैसे वे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करते हैं और उससे घुसपैठियों को जोड़कर चुनाव जीतना चाहते हैं. किसी भी घुसपैठिए का देश के संसाधनों पर अधिकार नहीं है.
संबित पात्रा ने कहा कि देश की कोई भी संवैधानिक संस्था ऐसी नहीं है जिस पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, गांधी परिवार और उनके इर्द-गिर्द की हर वंशवादी पार्टी ने हमला न किया हो. कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर सुप्रीम कोर्ट पर उंगली उठाई थी.
इन्होंने भारतीय सेना प्रमुख को गुंडा तक कहा, सेना पर हमला किया और ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक के बाद सबूत मांगे. इन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी सिंहासन है, जो इनका जन्मसिद्ध अधिकार है. संबित पात्रा ने कहा कि यह कोई विरासत नहीं, सेवा से अर्जित की जाती है.
संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा की जा रही यात्राओं से कुछ नहीं होने वाला है. यह निराशाजनक है कि चारा चोर और देश की हर चीज़ चुराने वाला परिवार एक संवैधानिक संस्था पर चोरी का आरोप लगा रहा है. कहा कि कल चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बिंदुवार तकनीकी खंडन किया. है.
इससे पहले संसद परिसर में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और संसद में उनकी ओर से कौन जवाब देगा?. कांग्रेस को अपनी चिंताओं को भारत के चुनाव आयोग के सामने रखना चाहिए.
अगर भारत के चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी से कुछ दस्तावेज़ मांगे हैं, तो उनका जवाब देना उनकी ज़िम्मेदारी है. वे भारत के चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक संस्थाओं को गाली देते हैं. जब वे हार जाते हैं, तो वे भारत के चुनाव आयोग को गाली देते हैं।. कांग्रेस फिर कभी सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि वह जनता को गाली देती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment