Ranchi : हजारीबाग जिले के केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था को उजागर करने वाली महिला कर्मचारी को कथित रूप से मिल रही धमकियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल बताया है.
आदित्य साहू ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति साफ नजर आती है. वीडियो में परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान जनरेटर और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में टॉर्च की रोशनी में प्रक्रिया किए जाने का दृश्य सामने आया था. उन्होंने इसे शर्मनाक और अमानवीय बताया और कहा कि इससे झारखंड की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की वास्तविक स्थिति उजागर होती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस कुव्यवस्था को उजागर करने वाली साहसी महिला को अब एक सरकारी कर्मचारी द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है. इससे भी अधिक चिंताजनक यह है कि सच सामने लाने वालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
साहू ने कहा कि राज्य में कुछ भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी सरकार के टूल की तरह काम कर रहे हैं और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सत्ता का धौंस दिखा रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि अनावश्यक मुकदमों में फंसाने और डराने की कोशिश करना चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरे मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया और कहा कि यदि उस महिला को किसी प्रकार की क्षति पहुंची तो भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
आदित्य साहू ने मांग की कि संबंधित महिला को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए. धमकी देने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो. साथ ही केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भ्रष्ट और निकम्मे लोगों से डरने वाली नहीं है और सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment