Ramgarh : रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को कुज्जू ओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों का टर्नआउट चेक किया. किट परेड निरीक्षण के क्रम में कुछ पुलिस कर्मियों की वर्दी पुरानी पायी गयी, जिन्हे नयी वर्दी सिलवाने व भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं करने की हिदायत दी.
एसपी ने ओपी के भवन, चहारदीवारी, साफ-सफाई व बैरक का जायजा लिया. बेहतर व्यवस्था देख उन्होंने ओपी प्रभारी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने ओपी प्रभारी समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन व क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. मौके पर मांडू अंचल के इंस्पेक्टर व थाना में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment