Search

BJP प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने ‘मिट्टी चोरी’ मामला इलेक्शन कमीशन से छिपाया, शपथ पत्र में दी गलत जानकारी

Ranchi : मांडर उपचुनाव(Mandar By-election) की वोटिंग 23 जून को होनी है. सभी पार्टियां मांडर में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच बीजेपी (BJP ) प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर(Gangotri Kujur) द्वारा चुनाव आयोग (Election Commission)को गलत जानकारी देने का मामला प्रकाश में आया है. गंगोत्री द्वारा भरे गये शपथ पत्र में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले (Criminal cases)की जानकारी नहीं दी गई है. आपराधिक मामले को छुपाने की कोशिश की गई है. जबकि गंगोत्री कुजूर के खिलाफ 29 जुलाई 2020 को चान्हो थाने(Chaanho Police station) में एक एफआईआर(FIR)दर्ज किया गया था. उन पर चान्हो के एक सरना(Sarna) स्थल से बिना सरना समाज और गांव वालों की सहमति के चोरी से मिट्टी उठाने का आरोप लगाया गया था, इससे सरना समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची थी. पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-accused-accepted-said-made-a-plan-and-attacked-the-temple-opened-fire-on-the-police/">रांची

हिंसा मामला : आरोपी ने स्वीकारा, कहा- प्लान बनाकर मंदिर पर हमला किया, पुलिस पर गोली चलायी
इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/corona-again-unbridled-in-the-country-12781-new-patients-found-in-24-hours-positivity-rate-4-32-percent/">देश

में कोरोना फिर बेलगाम, 24 घंटे में मिले 12,781 नये मरीज, पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी
[pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/CamScanner-06-17-2022-13.57.18_20220617140638_compressed-compressed.pdf"

attachment_id="336308" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

राम मंदिर के लिए सरना स्थल से उठाई गई थी मिट्टी

गौरतलब है कि अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए जब पूरे देश के धार्मिक स्थलों से मिट्टी एकत्र की जा रही थी, उस वक्त गंगोत्री कुजूर ने सरना स्थल से अयोध्या भेजने के लिए मिट्टी उठाया था. उनके साथ-साथ मिट्टी उठवाने वाले पुजारी दिपेश्वर नाथ मिश्रा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुआ था. यह एफआईआर चान्हो थाना में Case No- 129/2020 के तहत दर्ज है. उनपर आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए और 379 के तहत मामला दर्ज हुआ है. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष कुन्दरसी मुंडा ने यह एफआईआर दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/congresss-satyagraha-against-agneepath-scheme-and-ed-even-today-rahul-gandhi-reaches-ed-office/">अग्निपथ

और ईडी के विरोध में कांग्रेस का आज भी सत्याग्रह, राहुल गांधी ईडी कार्यालय पहुंचे, भारत बंद, दिल्ली में जाम ही जाम https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Fir-2.gif"

alt="" width="600" height="400" />

खबर लिखे जाने तक केस की स्थिति की जानकारी नहीं मिली

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

न्यूज
ने इस मामले पर जानकारी लेने के लिए गंगोत्री कुजूर से संपर्क करने की कोशिश की तो पहले उनका फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया और कहा कि 10 मिनट में बात कराते हैं. 10 मिनट के बाद तीन बार बात करने की कोशिश की गई , लेकिन फोन रिसीव करके ऑन छोड़ दिया गया. इसके बाद दूसरे दिन जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि थाने से हमें इस केस को लेकर किसी तरह की नोटिस नही मिली है. जब मांडर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीआईपी मूवमेंट में हैं, बाद में बात आपडेट दे पाएंगे. फिर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को दिखवाते हैं. खबर लिखे जाने तक केस की स्थिति की जानकारी नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/your-in-hand-salary-may-decrease-from-july-1-the-government-is-preparing-to-implement-the-new-wage-code/">1

जुलाई से घट सकती है आपकी ‘In Hand Salary’, New Wage Code लागू करने की तैयारी में सरकार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp