Search

संवैधानिक व्यवस्था को वोट चोरी के माध्यम से हाईजैक कर रही है भाजपाः के राजू

  • झारखंड में हस्ताक्षर अभियान के तहत 16 लाख आम जनता के हस्ताक्षर किए गए संग्रहित

Ranchi : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा है कि हरियाणा में 2 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 25 लाख फर्जी मतदाता पाए गए हैं. लोकतंत्र में मतदान का अधिकार संवैधानिक अधिकार है जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए जनता को दिया गया है. भाजपा संवैधानिक व्यवस्था को वोट चोरी के माध्यम से हाईजैक कर रही है. 

 

वे सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में मतदाताओं के बीच इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 16 लाख आम जनता के हस्ताक्षर संग्रहित किए गए हैं.

 

कांग्रेस ने देश के समक्ष वोट चोरी को उजागर किया

कांग्रेस ने देश के समक्ष वोट चोरी को उजागर किया. राहुल गांधी ने पूरे सबूत के साथ जाली मतदाताओं, जोड़े गए जाली मतदाताओं, हटाए गए आम मतदाताओं, फर्जी पते सहित सभी की सूची को पूरे सबूत के साथ जनता के बीच रखा है.

 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव सुधार के लिए निर्वाचन आयोग से पांच मांगों पर कार्रवाई करने को लेकर है. हम अपनी मांगों को लेकर जनता के बीच गए, चुनाव सुधार से संबंधित हमारी मांगों और वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जनता ने अपना भरपूर समर्थन दिया.
 

हस्ताक्षर अभियान काफी संतोषजनक- केशव महतो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अभियान की तिथि तय थी लेकिन अभियान की व्यापकता को देखते हुए इसे 10 दिन आगे बढ़ाया गया. जिला अध्यक्षों, विधायकों, सांसदों वरीय नेताओं के द्वारा चलाया गया अभियान संतोषजनक है. झारखंड से भी कई बड़े राज्य हैं उन राज्यों से भी ज्यादा हस्ताक्षर झारखंड में संग्रह किया गया है.

 

झारखंड में 16 लाख हस्ताक्षर संग्रहित किया गया हम इससे ज्यादा हस्ताक्षर कर सकते थे लेकिन सांगठनिक प्रक्रियाओं के तहत अधिकांश जिला अध्यक्षों के चयन प्रक्रिया के कारण अभियान में अंतिम समय में शिथिलता आई जिससे हम अपने तय लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके.
 

प्रेस कांफ्रेस में ये रहे मौजूद

प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, विधायक ममता देवी, विधायक सुरेश बैठा भी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp