Ranchi : राज्य के तीन दिव्यांग क्रिकेटर भारत की टीम में शामिल किए गए हैं. झारखंड के लिए यह गर्व की बात है.ये खिलाड़ी 13 से 17 नवंबर 2025 तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे.
टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी — अतहर अली (रामगढ़), महावीर मोदी (बोकारो) और नाजिर (साहेबगंज) चुने गए हैं. ये सभी खिलाड़ी आज रांची स्टेशन से रवाना होकर चेन्नई पहुंचेंगे और वहां से श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे.
टीम चयन की खबर से राज्य में खुशी की लहर है. खेल प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वे श्रीलंका में भारत का तिरंगा ऊंचा करेंगे. इनकी मेहनत और जज़्बा झारखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment