Dhanbad : धनबाद में सोमवार से कुष्ठ रोगी खोज अभियान की शुरुआत की गई. यह विशेष अभियान 26 नवंबर तक चलेगा. सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन व स्वास्थ्य सेवाओं में साझेदार टाटा कंपनी के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर व जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ मरीजों की पहचान करेंगे और नए रोगियों का पता लगाएंगे. इस कार्य में सहिया व एएनएम जैसी जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी.
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर यह अभियान संचालित किया जाएगा. सहिया व एएनएम डोर-टू-डोर जाकर न सिर्फ संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी, बल्कि लोगों को रोग के लक्षण, उपचार और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में भी जागरूक करेंगी.उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज होने से मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है. इसलिए लक्षण दिखने पर किसी भी प्रकार की झिझक के बिना तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment