Search

धनबादः बरवाअड्डा में व्यापारी से लूट के विरोध में बंद रहा कृषि बाजार

सांसद-विधायक ने आंदोलन को दिया समर्थन


Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार समिति परिसर में रविवार देर शाम व्यापारी से हुई लूट के विरोध में सोमवार को कृषि बाजार पूरी तरह बंद रहा. बाजार समिति के गेट के पास जुटे जिलेभर के व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. लूटकांड में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लूटी गई रकम की बरामदगी की मांग की. ज्ञात हो कि रविवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय व्यापारी श्याम भीमसरिया पर हमला कर चार लाख रुपये लूट लिए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश है.


विरोध प्रदर्शन में धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आंदोलन का समर्थन करने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे . सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है.

 

 उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए झारखंड को यूपी मॉडल अपनाने की जरूरत है. लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं चाहती. विधायक रागिनी सिंह ने राज्य की विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी विधानसभा में अपराध पर बोलने की कोशिश करती हूं, माइक बंद कर दिया जाता है. व्यापारी वर्ग की सुरक्षा के लिए उनकी लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक जारी रहेगी.


जिला चैंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने घटना की निंदा करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की. वहीं, व्यापारियों ने कहा कि धनबाद में लंबे समय से कारोबारी अपराधियों के निशाने पर हैं. बार-बार टीओपी (पुलिस पोस्ट) की मांग के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति बिहार के जंगलराज जैसी होती जा रही है. व्यापारी घर सही सलामत लौट आते हैं तभी परिजनों को राहत मिलती है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp