Ranchi : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ऋषीकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर की जा रही बयानबाजी राजनीतिक हताशा का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अल्पा शाह से मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर भाजपा जिस तरह का माहौल बना रही है, वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि उसकी नकारात्मक और भ्रम फैलाने वाली राजनीति को भी दर्शाता है.
ऋषीकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर झारखंड के विकास, निवेश, आदिवासी हितों और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद करने जाते हैं, न कि किसी के निजी विचारों का समर्थन करने. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर शिक्षा और शोध संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा बना रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी यह स्पष्ट करें कि जब लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान जाकर जिन्ना की मजार पर गए थे, तब क्या भाजपा ने उनसे देशभक्ति का प्रमाण पत्र मांगा था.
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के बाद अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई लाहौर बस यात्रा क्या आतंकवाद का समर्थन थी या शांति की पहल. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर भी भाजपा ने कोई सवाल नहीं उठाया.
उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और इसके बावजूद वहां के पूर्व प्रधानमंत्री को भारत में शरण दी गई है, तब भाजपा का राष्ट्रवाद नजर नहीं आता. इससे साफ है कि भाजपा का रवैया दोहरा और अवसरवादी है.
ऋषीकेश सिंह ने कहा कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, तब भाजपा उन्हें बदनाम करने में लगी है. यह न केवल मुख्यमंत्री का बल्कि झारखंड की जनता की आकांक्षाओं का भी अपमान है.
अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबूलाल मरांडी से मांग करती है कि वे तथ्यहीन और भड़काऊ बयानबाजी बंद करें और राज्य के विकास में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा डर फैलाना है, जबकि गठबंधन सरकार का उद्देश्य झारखंड को आगे बढ़ाना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment