New Delhi : भाजपा कांग्रेस पर इस बात के लिए हमलावर हो गयी है कि चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से नवाजा गया है. एक समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल मिशेल बैचलेट को शांति, निस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया. वह इंदिरा गांधी स्मारक ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, निर्णायक मंडल के अध्यक्ष शिवशंकर मेनन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, BJP leader Gaurav Bhatia says, “It’s concerning that the oldest political party (Congress) has started to work like a Maoist organisation. Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi recently presented the Indira Gandhi… pic.twitter.com/XaPCWw4ftZ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2025
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज प्रेस कॉंफ्रेंस कर आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने भारत विरोधी को इनाम दिया. गौरव भाटिया ने याद दिलाया कि कुछ दिन पूर्व पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का डीएनए मुस्लिम-माओवादी कांग्रेस बन गया है. भाजपा ने कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी(कांग्रेस) माओवादी संगठन की तरह कार्य करने लगी है, वह विदेशों में अपना नेटवर्क फैला रही है. यह बेहद चिंताजनक है.
गौरव भाटिया ने कहा, इंदिरा गांधी प्राइज फॉर पीस, डिसआर्मामेंट एंड डेवलपमेंट (2024) पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. सोनिया गांधी की उपस्थिति में यह पुरस्कार चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को प्रदान किया गया.
गौरव भाटिया ने कांग्रेस की अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीर दिखाते हुए कहा, जिस तरह कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी है, उसी तरह जिन्हें अवॉर्ड दिया गया, वह भी भारत की संप्रभुता पर प्रहार करती रही हैं. गौरव भाटिया ने याद दिलाया कि मिशेल ने ह्यूमन राइट्स काउंसिल के 42वें सेशन में कश्मीर में ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया था. आर्टिकल 370 हटाये जाने का विरोध किया था.
गौरव भाटिया ने यही नहीं रुके. जॉर्ज सोरोस और मिशेल बैचलेट की फोटो दिखाई. कहा किजो अंतरराष्ट्रीय शक्तियां भारत विरोधी काम करती हैं, भारत के संविधान का अपमान करती हैं, राहुल गांधी उसके साथ है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने मिशेल बैचलेट को शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार देकर हर भारतीय का अपमान किया है,
बताया कि मिशेल भारतीय नागरिक नहीं हैं, फिर भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में CAA को लेकर याचिका दायर की थी, पूछा क्या क यह सब सोनिया और राहुल गांधी के कहने पर किया गया था. गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच आत्मीय रिश्ता है. जॉर्ज सोरोस का मकसद भारत का नुकसान करना, सत्ता परिवर्तन करना और जनता के जनादेश का अपमान करना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment