Patna : बिहार सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल को सौंप दिये जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच बैठक में विभागों के बंटवारे पर गहन मंत्रणा की गयी.
बिहार कैबिनेट पोर्टफोलियो का बंटवारा | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिला।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग और खान एवं… pic.twitter.com/gfvw1dE6jb
अहम बात यह है कि नीतीश कुमार के नये मंत्रिमंडल में सम्राट चौधरी को गृह विभाग सौंपा गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि नीतीश कुमार गृह मंत्रालय हर बार की तरह अपने पास ही रखना चाहते हैं. लेकिन इस बार गृह विभाग भाजपा ने ले लिया है.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भूमि एवं राजस्व विभाग सहित खान एवं भूत तत्व विभाग का जिम्मा संभालेंगे. मंगल पांडे को स्वास्थ्य और विधि मंत्रालय सौंपा गया है.दिलीप जायसवाल उद्योग मंत्री, नितिन नवीन पत्र निर्माण विभाग के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री होंगे. रामकृपाल यादव कृषि मंत्री, संजय टाइगर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री होंगे.
अरुण शंकर प्रसाद पर्यटन विभाग के साथ-साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग संभालेंगे.सुरेंद्र मेहता पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री होंगे.नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग, रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सौंपा गया है. लखेद्र पासवानअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री होंगे. श्रेयसी सिंह को सूचना प्रावैधिकी की विभाग के साथ-साथ खेल विभाग दिया गया है.
प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री, संतोष सुमन लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री बनाये गये हैं. दीपक प्रकाश पंचायती राज विभाग के मंत्री होंगे. मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई जायेगी. यह पहले से ही तय था कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment