Search

पश्चिम बंगाल : EC  की बैठक में SIR पर चर्चा, EVM में विधानसभावार सभी उम्मीदवारों के फोटो लगेंगे

 Kolkata : पश्चिम बंगाल में SIR पर जारी तनातनी के बीच अहम खबर आयी है. चुनाव आयोग ने प बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.  खबर है किबंगाल में जारी SIR प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग ने  EVM से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है.

 

 
आज शुक्रवार से ईवीएम की चेकिंग और वोटिंग रिहर्सल शुरू की गयी है. जानकारी के अनुसार उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कोलकाता में आज विभिन्न फर्स्ट लेवल चेकिंग टीम मेंबर्स के साथ SIR सहित EVM और वीवीपैट को लेकर चर्चा की.  


चुनाव आयोग के अनुसार EVM से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है. EVM में विधानसभावार सभी उम्मीदवारों के फोटो लगेंगे फोटो ईवीएम बटन के ठीक सामने होगी.  ऐसा  पहली बार हो रहा है.


चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 15,000 नये पोलिंग बूथ होंगे.  विधानसभा चुनाव(2021 ) में यहां पश्चिम बंगाल 80,681 बूथ थे. यानी इस बार बूथों की संख्या 95,000 के करीब हो जायेगी.

   
यह जानना जरूरी है किमुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य़ में जारी मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को तुरंत रोकने की मांग की है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिख कर चेताया है.  ममता का आरोप है कि SIR प्रक्रिया अव्यवस्थित, बिना योजना के अधिकारियों व नागरिकों पर थोपी गयी है 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp