Ranchi: प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को निशाने पर लिया है. कहा है कि झूठ फरेब और बेईमानी के सहारे जनता में भ्रम फैलाने में भाजपा लगी रहती है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि झारखंड सरकार रोजगार उपलब्ध कराने का प्रति गंभीर है.
अपने वादे के अनुसार, झारखंड सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य,नगर विकास खेलकूद कार्य विभाग में हजारों नियुक्ति पत्र का वितरण किया है. सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति की गई, लेकिन धुंध से भरे चश्मे के कारण भाजपा नेताओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण और युवाओं का खुशी से भरा चेहरा नहीं दिख रहा है.
भाजपा का पीआईएल गैंग है सक्रिय
सरकार ने फरवरी 2026 तक 40000 से ज्यादा नियुक्तियों के लिए रोड मैप जारी किया है, जिस पर सरकार कार्य कर रही है. भाजपा का पीआईएल गैंग पूरी तरह सक्रिय है और भविष्य में होने वाले नियुक्तियों को बाधित करने के तरीकों को खोज रहा है.
सरकार इस गैंग से बचने के लिए फूंक कर कदम रख रही है ताकि ऐसे तत्व नियुक्तियों को बाधित न कर सकें. झारखंड सरकार केंद्र की तरह खोखले वादे नहीं करती बल्कि झारखंड के युवाओं से किए वादों को पूरा कर रही है, तभी युवा वर्ग का भरोसा सरकार पर बरकरार है.
भाजपा पर लगाया आरोप
भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा कर केंद्र में सत्ता में आई भाजपा को 11 वर्ष में 22 करोड़ रोजगार देना था, लेकिन 2000000 रोजगार भी मोदी सरकार उपलब्ध नहीं करा पाई. लोकसभा चुनाव में इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने का वादा कर पीएम मोदी ने फिर से सत्ता प्राप्त की.
टॉप 500 कंपनियों में प्रत्येक वर्ष 20 लाख युवाओं के इंटर्नशिप का वादा किया गया था परंतु स्थिति यह है कि 20 लाख में से सिर्फ 8700 युवा इंटर्नशिप कर पाए. 2024-25 के बजट में से 2000 करोड़ में से सिर्फ 50 करोड़ ही खर्च हो पाए हैं.
Leave a Comment