Search

धनबाद के बीजेपी विधायक ने एंटी कोरोना माउथ-स्प्रे एसएसपी को सौंपा

Dhanbad: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने एक सराहनीय पहल की है. जिसके तहत उन्होंने बुधवार को जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को 100 एंटी कोरोना माउथ स्प्रे सौंपा है. विधायक राज सिन्हा ने बताया कि जायडस कंपनी की माउथ स्प्रे को उन्होंने एसएसपी को सौंपा है. जिससे फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना के बचाया जा सके. विधायक ने बताया कि कंपनी द्वारा बनाया गया विरोशिल्ड नामक स्प्रे को मुंह में स्प्रे करने से 2 घंटे तक कोरोना वायरस शरीर में मुंह के रास्ते प्रवेश नहीं पाता है. ऐसे में फ्रंटलाइनर पुलिस को इस मेडिसिन के माध्यम से सुरक्षा मिलेगी.  

विधायक के सराहनीय पहल की प्रशंसा

वही मौके पर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए बताया कि, कई समाजसेवी और फ्रंट लाइन वरियर्स लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. जो नि:संदेह वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. ऐसे में विधायक राज सिन्हा द्वारा माउथ स्प्रे सौंपा जाना काफी सराहनीय कार्य है.

Follow us on WhatsApp